भिकोना ग्राम पंचायत को स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए मुख्यमंत्री घोषणा के तहत 5लाख का पुरस्कार मिला


Bhikona Gram Panchayat received an award of Rs 5 lakh under the Chief Minister’s announcement for excellent work in the field of cleanliness.
चमोली जिले के ग्राम पंचायत भिकोना को चमोली जिले में स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर मुख्यमंत्री घोषणा के तहत 5लाख का पुरूस्कार मिला है। जिसमें ग्राम पंचायत भिकोना में पंचायत भवन निर्माण, कूड़ा पृथकीकरण, हर घर कूडादान, प्राकृतिक धारों का सुधारीकरण, तीन हजार से अधिक पौध रोपण, हनुमान मंदिर से गांव के विभिन्न रास्तों पर सी सी मार्ग, सोख्ता गड्डा, जैविक और अजैविक के पृथक-पृथक करने के लिए पर्यावरण मित्रों की नियुक्ति की गई।
ग्राम पंचायत धीरेंद्र राणा ने कहा यह जनपद चमोली में पोखरी ब्लॉक के लिए खुशी का क्षण है। जो मुख्यमंत्री घोषणा के तहत स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए चुना गया है और 5लाख का पुरस्कार मिला है।इसमें खंड विकास अधिकारी,एडीओ पंचायत, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, पंचायत विकास ग्राम अधिकारी सहित तमाम ग्रामीणों कार्य करने के प्रयासों से यह पुरस्कार मिला है। उन्होंने कहा सभी ग्राम पंचायतों में स्वच्छता के तहत ऐसे कार्य होने चाहिए जिससे आने वाले समय में यह पुरस्कार अन्य ग्राम पंचायतों को भी मिले। तभी स्वच्छ गांव सुन्दर गांव बन सकेंगे।