जखोल गांव में भालू का आतंक, ग्रामीणों में दहशत – वन विभाग पर लापरवाही के आरोप
मोरी (उत्तरकाशी)। विकासखंड मोरी के जखोल गांव में इन दिनों भालू का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। ग्रामीणों के अनुसार भालू रात के समय आवासों के दरवाजे तोड़कर घरों तक पहुंच रहा है और बगीचों में भारी नुकसान भी कर रहा है। कई दिनों से जारी इस घटना क्रम से ग्रामीण दहशत में हैं और अपने बगीचों में जाना भी सुरक्षित नहीं मान रहे।

स्थानीय लोगों ने बताया कि भालू अक्सर आवासीय क्षेत्रों तक पहुंचकर सामान नुकसान पहुंचा रहा है। गांव में बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा को लेकर लोग सबसे ज्यादा चिंतित हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यह क्षेत्र सुप्रीम रेंज फॉरेस्ट क्षेत्र में आता है, लेकिन वन विभाग की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं।
ग्रामीणों ने वन विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि भालू की बढ़ती गतिविधियों से गांव में बड़ा खतरा बना हुआ है, लेकिन विभाग इसकी रोकथाम के लिए कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं कर रहा। स्थिति यह है कि लोग शाम होते ही घरों में दुबकने को मजबूर हैं।
ग्रामीणों ने प्रशासन व वन विभाग से तुरंत कार्रवाई करने, ट्रैपिंग टीम भेजने, और गांव में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है, ताकि किसी बड़ी घटना को रोका जा सके।
