दहशत: भालू टिनशेड को उखाड़ने में नाकामयाब, देखिए वीडियो



पहाड़ों में जंगली जानवरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। सूअर, भालू गाँव में घुसकर हमला कर ग्रामीणों को घायल कर रहे हैं। भालू के आतंक के कारण ग्रामीण सांय होते ही घरों में दुबकने को विवश हैं। काश्तकारों की फसलों के साथ ही भालू मवेशियों को अपना शिकर बना रहा है। उत्तरकाशी के भटवाडी विकास खण्ड में भालू की धमक से ग्रामीण दहशत में हैं।

सोशल मीडिया पर भालू के आतंक का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो में भालू टिनशेड को उखाड़ रहा है और भीतर घुसने का प्रयास कर रहा है लेकिन सफल नहीं हो पाता है।

