खेत में काम कर रहे दो लोगों पर भालू का हमला, क्षेत्र में दहशत



चमोली। थराली विकासखण्ड के सोलघाटी में भालू का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिससे पूरे क्षेत्र में भालू की दहशत बढ़ती जा रही है। ताजा मामला रुईसाण गांव का है जहां भालू ने गांव के पास ही खेतों में काम कर रहे दो लोगों पर हमला कर दिया। दोनों घायलों को chc थराली लाया गया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

बता दें कि इसी एक माह में यह भालू का 6वां हमला है। जिससे ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है। ग्रामीणों ने वन विभाग से भालू को पकड़ने की मांग करते हुए कहा कि डुंगरी और रुईसाण के एक निश्चित क्षेत्र में ही ये भालू हमला कर रहा है और वन विभाग ग्रामीणों को राहत देने की बजाय किसी और बड़ी घटना का इंतजार कर रहा है। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द भालू को न पकड़ पाने की दशा में उग्र आंदोलन की भी चेतावनी दी है।
वहीं वनक्षेत्राधिकारी हरीश थपलियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि वन विभाग की टीमें भालू को पकड़ने के लिए गांव और गांव के आसपास के जंगलों में तैनात कर दी गई है। उन्होंने कहा कि लगतार हो रही घटनाओं के बाद से ही उनके द्वारा आला अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है और लगातार वन विभाग की टीमें क्षेत्र में गस्त कर भालू को ट्रेस करने में जुटी है।

