बद्रीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट का दावा, सरकार फिर भाजपा की बनेगी,विपक्षी व निर्दलीय कई विधायक सम्पर्क में




देहरादून। । पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के लिए भले ही अंतिम चरण के चुनाव 7 मार्च को होने हो, लेकिन उत्तराखंड में नई सरकार के गठन को लेकर अभी से गहमागहमी शुरू हो गई है। भाजपा और कांग्रेस अभी से अपनी अपनी सरकार बनाने का दावा करने लगे हैं, वही बद्रीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट ने मीडिया को दिए एक बयान में भाजपा के सरकार बनाने का दावा क्या है।

उन्होंने अपने वक्तव्य में कहां कि कांग्रेस, निर्दलीय व बसपा के जीतने वाले विधायक भाजपा के सम्पर्क में है। लिहाजा प्रदेश में एक बार फिर से भाजपा की सरकार बननी तय है। विधायक महेंद्र भट्ट के इस बयान से उत्तराखंड की राजनीति में हलचल पैदा होगी हो गई है। आपको बता दें कि, बीते 14 फरवरी को हुए मतदान के बाद रूझानों में किसी एक पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिलता नही दिख रहा है। लिहाजा भाजपा व कांग्रेस में सरकार बनाने के लिए जोड़तोड़ की राजनीति परिणाम आने से पूर्व ही होने लगी है।

