बद्रीनाथ:हनुमान चट्टी से आगे भारी वाहनों पर लगी रोक




चमोली: बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर हनुमान चट्टी के समीप स्थित पुल के क्षतिग्रस्त होने के कारण पुल पर भारी वाहनों की आवाजाई प्रतिबंधित कर दी गई है।

भारी बारिश के चलते हनुमान चट्टी के पास हाईवे पर स्थित मोटर पुल के एबटमेंट के कटाव होने से भारी वाहनों के आने जाने पर रोक लगा दी गई है । इस पुल पर अब केवल 9 टन वाले वाहन ही चलेंगे ।
जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि भारी बारिश के चलते चलते पुल के एवटर्मेंट के कटाव को देखते हुए पुल पर भारी वाहनों की आवाजाई रोक दी गई है । अब इस पर केवल 9 टन वाले वाहन ही गुजार सकते हैं। शीघ्र ही पुल की मरमत कर दी जाएगी ।