October 15, 2025

सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय जूनीधार, थराली हुए तात्काल प्रभाव से निलंबित।

 

 

जिला शिक्षा अधिकारी, प्राथमिक शिक्षा चमोली धर्म सिंह रावत ने जानकारी दी कि राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जूनीधार, थराली में तैनात सहायक अध्यापक घनश्याम तिवाड़ी को गंभीर आरोपों के आधार पर तात्कालिक प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

जांच प्रस्तावित आरोपों के अनुसार, संबंधित शिक्षक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें विद्यालय के छात्रों से उनकी निजी कार धुलवाई जा रही है। इस घटना से विभाग की छवि धूमिल होने के साथ ही शिक्षक पद की गरिमा को ठेस पहुँची है। इसके अतिरिक्त, विद्यालय अवधि में छात्र-छात्राओं से निजी कार्य करवाने के कारण पठन-पाठन कार्य बाधित हुआ, जो कर्मचारी आचरण नियमावली का घोर उल्लंघन है।

धर्म सिंह रावत ने बताया कि निलंबन अवधि में निलंबित अध्यापक को वित्तीय नियमों के अनुसार जीवन निर्वाह भत्ते की व्यवस्था अनुमन्य रहेगी। साथ ही उन्हें उप शिक्षा अधिकारी, प्राथमिक शिक्षा, थराली कार्यालय से सम्बद्ध किया गया है। इस अवधि में उनकी दैनिक उपस्थिति उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय में दर्ज होगी तथा बिना अनुमति मुख्यालय त्यागना वर्जित रहेगा।उन्होंने कहा कि प्रकरण की जांच हेतु उप शिक्षा अधिकारी, प्राथमिक शिक्षा थराली को जांच अधिकारी नामित किया गया है, जिन्हें एक सप्ताह के भीतर जांच आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!