यशपाल आर्य पर हुए जानलेवा हमले को लेकर अरविंद पांडे ने तोड़ी चुप्पी


पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य पर हुए जानलेवा हमले को लेकर कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने चुप्पी तोड़ी है। अरविंद पांडे ने घटना को दुखद बताते हुए कहा कि जिस तरीके से उनपर हमला हुआ है वो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन यशपाल आर्य जिस तरीके से हमले का आरोप मुझ पर मड़ रहे हैं मैं उसकी घोर निंदा करता हू। उन्होंने यशपाल आर्य पर तंज कसते हुए कहा कि दल बदलू नेता का कांग्रेस में कोई भविष्य नहीं है और राजनीतिक लाभ लेने के लिए कांग्रेस का यह आपसी षड्यंत्र है ।जिस पर कानून अपना काम कर रहा है और जल्द ही दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। बता दें बाजपुर में कुछ दिन पूर्व कांग्रेस नेता यशपाल आर्य और उनके बेटे पर एक कार्यक्रम में जाने के दौरान जानलेवा हमला हुआ था जिसका आरोप आर्य ने कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे पर लगाया था।

