प्रदेश में जल्द होगा कैंसर अस्पताल, सांसद अनिल बलूनी की पहल ला रही रंग



उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद और बीजेपी की राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी की पहल रंग ला रही है , प्रदेश में जल्द ही टाटा कैंसर अस्पताल की शुरुआत की कवायद तेज हो गई है। आपको बता दे कि दिल्ली में परमाणु ऊर्जा मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक की गई । जिसमे उत्तराखंड के राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी टाटा कैंसर इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ राजेंद्र अच्युत बडवे व उत्तराखंड शासन के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी चिकित्सा शिक्षा के महानिदेशक रविशंकर और उत्तराखंड कैंसर हॉस्पिटल के डॉक्टर पांडे उपस्थित रहे ।

आपको बता दें कि टाटा कैंसर अस्पताल प्रबंधन तेजी से उत्तराखंड में कैंसर अस्पताल की स्थापना के लिए कार्य कर रहा है इसके लिए अधिकारियों के लगातार दौरे भी हो रहे हैं ।

