June 14, 2025

गतिमान वित्तीय वर्ष के लिए 74 करोड़ 28 लाख रुपए की धनराशि का परिव्ययअनुमोदित

– सीमांत जनपद चमोली के गतिमान वित्तीय वर्ष के लिए 74 करोड़ 28 लाख रुपए की धनराशि का परिव्ययअनुमोदित किया गया है ।
जिला सभागार गोपेश्वर जनपद के प्रभारी मंत्री धन सिंह रावत की अध्यक्षता में जिला वार्षिक योजना की बैठक संपन्न हुई । जिसमें वित्तीय वर्ष 2025- 26 के लिए विभिन्न विभागों की समीक्षा करते हुए परिव्यय अनुमोदित किया गया । वित्तीय वर्ष में जिले के लिए 74 करोड़ 28 लाख की धनराशि का परिव्यय अनुमोदित किया गया । इस मौके पर जनपद के प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को निर्माण कार्यों को समय से पूरा करने तथा कार्यों में पारदर्शिता व गुणवत्ता लाए जाने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि कार्यों में पारदर्शिता व गुणवत्ता न लाए जाने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने विधायक और सांसदों से 10 दिन के भीतर अपनी छुटी योजनाओं को भी प्रस्तुत करने का आग्रह किया ताकि उन्हें जिला योजना में शामिल किया जा सके ।

कहा कि चार धाम यात्रा व आगामी नंदा देवी राजजात को देखते हुए अधिकारियों के रिक्त पदों को तत्काल भरा जाएगा ।
बैठक में प्रभारी मंत्री को जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने पीपीटी के माध्यम से पिछले वर्ष के जिला योजना के कार्यों का प्रजेंटेशन दिखाया जिसमें भराड़ीसैण में एक मॉडल स्कूल बनाया गया जो अत्याधुनिक तकनीकी सुविधाओं से युक्त है । साथ ही बाल वाटिका, गोपेश्वर में ई लाइब्रेरी , कृषि के क्षेत्र में टनल फार्मिंग, पॉली हाउस, पोल्ट्री फार्म आदि सराहनीय कार्य किए गए है। जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि जिला योजना से सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण और धार्मिक स्थलों के विकास कार्यों को भी करवाए जाने का प्रस्ताव है,ताकि पर्यटन को बढ़ावा मिले । उन्होंने बताया कि जिला योजना से कल्पेश्वर महादेव के मंदिर के लिए सड़क, और मंदिर परिसर को भव्य बनाने की योजना है। बैठक में कर्णप्रयाग के विधायक अनिल नौटियाल, बद्रीनाथ के लखपत सिंह बुटोला व थराली के विधायक भोपाल राम टम्टा मौजूद थे

प्रभारी मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि आज जनपद की जिला योजना की बैठक में 74 करोड़ 28 लाख का परिव्यय अनुमोदित किया गया है । उन्होंने यह भी बताया कि जिन जन प्रतिनिधियों के प्रस्ताव छूट गए हो वे तत्काल अपने प्रस्ताव प्रस्तुत कर दें ताकि उन्हें भी योजना में शामिल किया जा सके । उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सीमांत जनपद चमोली के विकास के लिए प्रयासरत है । और किसी भी प्रकार से धन की कमी विकास में नहीं आने दी जाएगी ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!