प्राथमिक विद्यालय विरसण के शिक्षक अमित देवली ने स्कूल से नदारत रहने पर रखा अपना पक्ष





चमोली/पोखरीःराजकीय प्राथमिक विद्यालय विरसण में शिक्षक के स्कूल में उपस्थित रहने की खबर का विद्यालय में कार्यरत शिक्षक अमित देवली ने खंण्डन किया है। अध्यापक ने पत्र जारी कर कहा है कि मेरे द्वारा आकस्मिक अवकास लिया गया था। किन्तु विक्रम सिंह (पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य) द्वारा मेरा प्रार्थना पत्र कार्यालय को देने को ना बोला गया। अवकाश की सूचना मेरे द्वारा वाट्सअप के माध्यम से पूर्व में ही प्रेषित की गई थी।
उन्होनंे पत्र में लिखा है कि विक्रम सिंह पूर्व क्षेत्र पंचायत ने विद्यालय में पानी की टंकी के विरोध में कहा गया कि इसमें पानी ना डाला जाय। एवं उनके द्वारा विद्यालय में पानी की आवाजाही पर रोक लगाई गई। इस बावत विरसण अध्यापक अमित देवली द्वारा 10 नवंम्बर 2023 को कर्णप्रयाग थाने में मानहानि का दावा किया गया। उन्होंने कहा कि इस घटना से उनकी छवि घूमिल की गई है।

गैरतलब है कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय विरसण में अध्यापक अमित देवली के नदारत होने के मामले में अभिभावक संघ विरसण द्वारा खण्ड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौपा गया था। जिसको क्षेत्र के विभिन्न न्यूज पोर्टलो में प्रकाशित किया गया। खबर का संज्ञान लेकर शिक्षक अमित देवली ने अपना पक्ष हिमवंत प्रदेश न्यूज के समक्ष रखा है।

