उत्तराखंड में कोविड प्रोटोकॉल के साथ आज से खुले 6 से 8वीं तक के सभी स्कूल



कोविड की तीसरी लहर के मद्देनजर उत्तराखंड में आज से कक्षा 6 से 8वीं तक के सभी स्कूलों को खोल दिया गया है। स्कूल आने वाले छात्र छात्राओं को सैनिटाइजर कराने के साथ ही टेंपरेचर भी चेक किया जा रहा है और स्कूल आए छात्र छात्राओं को बिना मास्क के एंट्री नहीं दी जा रही है। जो छात्र छात्रा मास्क लगाकर नहीं आ रहे हैं ऐसे छात्र छात्राओं को स्कूल प्रबंधन द्वारा मास्क भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसके साथ ही छात्रों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैठाय़ा जा रहा है।

आपको बता दें कि उत्तराखंड में 2 अगस्त से 9वीं से 12वीं तक के सभी स्कूल खोले जा चुके हैं। और आज से कक्षा 6 से लेकर 8वीं तक के स्कूलों को खोल दिया गया है। जिसमें कोविड गाइडलाइन का पालन कराया जा रहा है। जबकि कक्षा 1 से 5वीं तक के छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं पहले की तरह जारी रहेंगी।