अखिल भारतीय योग संगठन उत्तराखंड ने विद्यालयी शिक्षा मंत्री का जताया आभार
आज अखिल भारतीय योग संगठन उत्तराखंड की वर्चुअल बैठक रखी गयी। जिसमें विद्यालयी शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डे द्वारा योग को विद्यालयी शिक्षा में लाने की बात कहे जाने पर हर्ष प्रकट करते हुए उनका आभार जताया।योगाचार्य अमित सिंह बिष्ट ने कहा की पहले माननीय मुख्यमंत्री जी व अब माननीय विद्यालयी शिक्षा मंत्री जी द्वारा विद्यालय मे योग विषय पाठ्यक्रम के रूप में लाने व योग शिक्षक नियुक्त करने की बात कहने से उत्तराखंड के 40000 से अधिक योग डिप्लोमा व डिग्रीधारकों को मे खुशी की लहर है। उनमे विश्वास जगा है कि अब शायद उन्हें भी रोजगार के अवसर मिले।
योगाचार्य बिष्ट ने कहा कि हम अपेक्षा करते हैं कि यह मात्र चुनावी घोषणा बन कर ना रह जाये इसका क्रियांनवयन हो तथा आचार संहिता लगने से पहले योग शिक्षक के पद सृजित कर नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ की जाये।

बैठक में डॉ. मनोज रावत, देवकी नंदन बमोला, विकेश राणा, धनंजय जोशी, कविता तोमर, प्रमीला चौहान, नीलम नेगी, सरिता चौहान, आशीष गुसांई, विरेन्द्र चौहान, एस. एस. रावत उपस्थित रहे
