July 2, 2025

शिक्षाविद् राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित संस्कृत शिक्षा के पूर्व निदेशक स्व. डॉ. वाचस्पति मैठाणी की स्मृति में अखिल भारतीय ऑनलाइन संस्कृत ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन

शिक्षाविद् राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित संस्कृत शिक्षा के पूर्व निदेशक स्व. डॉ. वाचस्पति मैठाणी की स्मृति में अखिल भारतीय ऑनलाइन संस्कृत ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
संरक्षक मंडल के सदस्य एवं प्रतियोगिता के राष्ट्रीय संयोजक कैलाशपति मैठाणी ने बताया कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी डॉ. वाचस्पति मैठाणी की 76 वीं जयंती पर विभिन्न आयु वर्गों में गीता श्लोक उच्चारण, स्तोत्र गान, रघुवंश महाकाव्य श्लोक उच्चारण तथा सुभाषित गान आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।

 

उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को 23 जुलाई तक व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से संस्कृत में अपने परिचय सहित 3 से 4 मिनट की वीडियो भेजनी होगी।
कैलाशपति मैठाणी ने बताया कि इच्छुक प्रतिभागी स्मृति मंच की वेबसाइट https://drmaithani28.wixsite.com/drmaithani पर जाकर अथवा व्हाट्सएप नंबर 9412053129 पर Hi भेजकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!