मौसम विभाग के रेड अलर्ट के बाद डीएम ने दिए कल स्कूल बंद रखने के आदेश


रिपोर्ट संदीप
मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश की चेतावनी के दृष्टिगत जिलाधिकारी हिमांशु खुराना जनपद मे संचालित सभी शासकीय, गैर शासकीय, निजी विद्यालयों एवं समस्त महाविद्यालयों में 18अक्टूबर यानि कल अवकाश घोषित कर दिया है। उन्होंने बद्रीनाथ धाम की यात्रा पर आने वाले सभी यात्राओं से मौसम विभाग के भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए अपनी यात्रा को अगले एक-दो दिन के लिए टालने की अपील की है । साथ ही उन्होंने आपदा प्रबंधन विभाग को भी अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं।



