December 27, 2024

आजादी के 75 साल बाद नैल नौली गांव गाड़ी से गए विधायक, ग्रामीणों ने फूल मालाओं से किया भव्य स्वागत

चमोली। विकासखंड पोखरी के दूरस्थ गांव नौली को रविवार का दिन खुशियों भरा रहा। बद्रीनाथ विधानसभा के विधायक महेंद्र भट्ट ने 10 किलोमीटर सड़क पर डामरीकरण का शिलान्यास किया। जिसकी लगात 6 करोड़ 39 लाख से होने है सड़क की कटिंग पीएमजीएसवाई के द्वारा पूरी कर दी गई है।

विधायक महेंद्र भट्ट सड़क का डामरीकरण का शिलान्यास के बाद गाड़ी से ग्राम पंचायत नौली पहुंचे तो ग्रामीणों के द्वारा फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया।

विधायक महेंद्र भट्ट ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा आजादी के 75साल बाद ग्राम पंचायत नौली में गाड़ी पहुंची है यह मेरे लिए खुशी का पल है मेरी प्राथमिकता में सड़क पहली थी हमने गांव गांवों को सड़क से जोड़ा है आज हमें सफलता मिली है इस दौरान विधायक भट्ट ने भावुक हुए और कहा इतने सालों तक ग्रामीणों को जो कष्ट मिला है अब सड़क से यातायात सभी के जीवन में खुशहाली आएगी

वही विधायक भट्ट ने  गुड़म नैल मोटर मार्ग  गुड़म में पुल  एवं सड़क का लोकार्पण किया  सड़क और पुल का निर्माण लोक निर्माण विभाग पोखरी के द्वारा किया गया जिसकी लागत 5 करोड़ 30 लाख से हुआ

विधायक महेंद्र भट्ट ने कहा गुड़म नैल मोटर मार्ग पर दो पुल मेरे कार्यकाल में बने है मुझे कहते हुए यह ख़ुशी है कांग्रेस के कार्यकाल में 10साल तक गुडम में पुल नहीं बना जब में विधायक बना 6माह के अन्दर पुल तैयार हुआ नैल तक सड़क पहुंचाई आज दूसरा पुल का लोकार्पण भी कर दिया है मेरा हमेशा से उद्देश्य रहा है सड़क लोगों की पहली आवश्यकता है।इसके लिए हमेशा से प्रयास किया आज हर गांव को सड़क से जोड़ने में सफलता मिली है।

इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के सहायक अधिशासी अभियंता कृष्ण कुमार,जेई कुलदीप रावत ,नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत,जिला युवा मोर्चा महामंत्री ललित मिश्रा, रमेश त्रिपाठी ,धनसिंह घरिया, दर्शन सिंह,जिला महामंत्री प्रदीप बर्त्वाल, महिला मंगल अध्यक्ष कुशुम देवी, महिला मंगल अध्यक्ष गुडम सावित्री देवी,पीएमजीएसवाई पोखरीअधिशासी अभियंता परशुराम चमोला, सहायक अधिशासी अभियंता हरिश चौहान ग्रामीण मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र पाल भंडारी विधायक प्रतिनिधि वीरेंद्र राणा, ग्राम प्रधान नैल संजय रमोला, ग्राम प्रधान नौली सतेन्द्र सिंह नेगी ग्राम प्रधान गुड़म सजनसिंह क्षेत्र पंचायत सदस्य मसोली राधा रानी रावत, संतोष नेगी सुभाष रावत पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य माहेश्वरी देवी, पूर्व प्रधान जलमी देवी  सहित तमाम लोग मौजूद थे

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!