December 22, 2024

अतिक्रमण पर प्रशासन की कार्रवाई शुरू जल्द हटेगा सरकारी भूमि से कब्जा

सरकारी भूमि पर अतिक्रमण के खिलाफ जिला प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने सभी एसडीएम, पुलिस एवं विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने निर्देशित किया कि सरकारी भूमि पर अतिक्रमण को चिन्हित करते हुए तत्काल अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। इसमें किसी भी समस्या के लिए संबधित क्षेत्र के एसडीएम एवं पुलिस से सहयोग लिया जा सकता है।

जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम को अपने क्षेत्रान्तर्गत अतिक्रमण वाले मामलों की समीक्षा करते हुए त्वरित कार्रवाई शुरू कराने के निर्देश दिए है। वन विभाग को अपने सभी डिविजनों के अन्तर्ग वन एवं वन पंचायतों क्षेत्रों, नगर निकायों को नगर क्षेत्रों और सड़क निर्माणदायी संस्थाओं को सड़कों पर सरकारी भूमि से तत्काल अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए है। साथ अन्य विभागों को भी निर्देशित किया विभागीय भूमि पर से अतिक्रमण हटाने के लिए तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए इसकी रिपोर्ट उपलब्ध करें। उन्होंने कहा कि इसकी प्रतिदिन समीक्षा भी की जाएगी।

बैठक में पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल, डीएफओ रमाकान्त तिवाडी, अपर जिलाधिकारी डा.अभिेषेक त्रिपाठी, सीओ पुलिस नताशा सिंह सभी तहसीलों से उप जिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!