सीएम धामी ने अपनी विधानसभा खटीमा को दी 17 विकास योजनाओं की सौगात
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा के चकरपुर वन चेतना मैदान में 17 करोड़ की लागत से बनने वाले स्टेडियम का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने 71 करोड़ की लागत की 17 विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी किया। वही स्टेडियम के भूमि पूजन के अवसर पर स्थानीय जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जब पहली बार 2012 में खटीमा के विधायक बने थे तो चकरपुर वन चेतना मैदान में स्टेडियम का निर्माण उनका ड्रीम प्रोजेक्ट था। जिसके लिए उन्होंने लगातार प्रयास किए।

वही खटीमा विधानसभा में आज स्टेडियम निर्माण का सपना भूमि पूजन के साथ सच होने जा रहा है। सीएम ने कहा कि उन्होंने खटीमा पहुंचकर चकरपुर के वन चेतना मैदान में 17 करोड़ की लागत से बनने वाले खेल स्टेडियम का भूमि पूजन किया है जल्द ही यह मैदान बनकर तैयार हो जाएगा। जिसके माध्यम से स्थानीय खेल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उन्होंने आज कुल 71 करोड की 17 विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी किया है वह लगातार खटीमा सहित प्रदेश के विकास को लेकर प्रयासरत हैं। मुख्यमंत्री धामी ने इस अवसर पर खटीमा विधानसभा की खेल प्रतिभाओं व खेल प्रशिक्षकों को भी शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में भारी संख्या में स्थानीय जनता उन्हें सुनने को वन चेतना मैदान चकरपुर में पहुंची। वहीं स्थानीय लोगों ने भी मुख्यमंत्री के एक खटीमा के चकरपुर खेल मैदान के भूमि पूजन के अवसर पर पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत व अभिनंदन भी किया
