सगे भाई-भाभी ने ही रची बहन की हत्या की साजिश, पुलिस ने खोले राज



देहरादून। रायपुर थाने के सोडा सरोली क्षेत्र में हुई युवती की हत्या का एसपी सिटी सरिता डोभाल ने खुलासा किया है। मामले में राजधानी पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें एक महिला भी शामिल हैं।
वहीं मामले में एसपी सिटी सरिता डोभाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 6 नवंबर को मृतिका का भाई संदीप ,सुभाष भगत और भाभी फूलकुमारी ने जंगलों में रीना की हत्या को अंजाम दिया था। साजिश के तहत बहन को बिहार से घुमाने देहरादून लाए थे।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतिका रीना के अपने ही गांव में दूसरी जाति के युवक से प्रेम प्रसंग थे जिसके बाद भाइयों और भाभी ने मिलकर रीना की हत्या की बताते चले कि पुलिस ने 20 दिसंबर को रीना के जीजा की तहरीर के आधार पर रायपुर थाने मुकदमा दर्ज किया था जिसके बाद पुलिस लगातार इस मामले की जांच कर रही थी ।

