क्रिसमस,न्यू ईयर जश्न के लिए सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में होटल पैक



क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन की तैयारी सभी जगहे जोर शोरों पर है। अधिकांश होटल, होम स्टे और रिसोर्ट में सैलानियों ने एडवांस बुकिंग भी करा ली है। वहीं सांस्कृतिक नगरी कहा जाने वाला अल्मोड़ा में भी क्रिसमस और न्यू ईयर से पहले अधिकांश होटल, रिसोर्ट और होम स्टे में 50 से 90 फीसदी तक एडवांस बुकिंग हो चुकी है। यही नहीं क्रिसमस और नये साल के जश्न के लिए कई पर्यटक अल्मोड़ा भी पहुंच चुके हैं। इस बार होटल प्रबंधकों की ओर से सैलानियों के खानपान और मौज मस्ती के लिए विशेष इंतजाम किये जा रहे है। जिसमें कुमाउंनी व्यंजन भी शामिल हैं। इसके लिए सभी होटल प्रबंधक तैयारियों में जुटे हुए हैं।

बता दें कि कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रान के दस्तक से इस बार विदेशी टूरिज्म काफी प्रभावित हुआ है। हालांकि घरेलू टूरिज्म पर फिलहाल इसका कोई खास असर नहीं दिखाई दे रहा है। कोरोना काल के बाद एक बार फिर से पर्यटकों की तादात को देखते हुए होटल कारोबारी काफी उत्साहित है। हालांकि देहरादून में पहला मामला ओमिक्रान का आ चुका है। ऐसे में उन्हें इस बात का डर सता रहा है कि कहीं ऐन वक्त पर ओमिक्रान को लेकर कोई दिक्कत पैदा न हो जाये।
वहीं होटल कारोबारियों का कहना है कि कोरोना के बाद पर्यटन में अब स्थिति सुधरी है। जिस तादात में सैलानी पहाड़ का रूख कर रहे हैं। उससे साल 2022 अच्छा जाने की उम्मीद है। इस बार दिल्ली, नोएडा, उत्तरप्रदेश, मुबंई समेत उत्तराखंड के कई क्षेत्रों से सैलानियों ने एडवांस बुकिंग करा ली है।

