बद्रीनाथ विधायक महेन्द्र भट्ट ने किया अनसूया मेला का शुभारंभ,श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब
भानु प्रकाश नेगी,गोपेश्वर मंडल
चमोली/मण्डलः दत्तात्रेय जयंती के अवसर पर आयोजित अनसूया मेले का भव्य उद्धाटन मुख्य अतिथि बद्रीनाथ विधायक महेन्द्र भट्ट के द्वारा किया गया। पंच देव डोलियों के मिलन के इस अद्भूत मेले में मण्डल घाटी पंहुचे भक्तों का सैलाब उमड़ पडा। पंच देवडोलियों की आगवान बणद्वारा स्थित मॉ ज्वाला की डोली ने किया।

कार्यक्रम के दौरान विधायक महेन्द्र भट्ट ने भव्य मेले के आयोजन के लिए मंदिर समिति व क्षेत्रवासियों को बधाई दी। अनसूया मंदिर के लिए उनके द्वारा 3 किलोमीटर सड़क निर्माण का जीओ जारी होने पर क्षेत्र वासियों को बधाई दी साथ ही अनसूया मंदिर परिसर में 50 लाख से अधिक की लागत से बने हॉल को जनता को समर्पित करने पर प्रदेश वासियोें को बधाई दी। इस दौरान विधायक महेन्द्र भट्ट ने क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव मदद का भरोषा क्षेत्रवासियों को दिया।
अनसूया मंदिर समिति कि अध्यक्ष विनोद सिंह राणा ने बताया कि, आज रात अनसूया मंदिर में रात्रि पूजन और भोग के बाद बरोहियों को मंदिर में प्रवेस दिया जायेगा। उसके बाद रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे। बरोही माता का आर्शीवाद प्राप्त करने के बाद स्नान और माता के दर्शन के बाद अपने घर को प्रस्थान करेगें। साथ ही प्रातःकाल 6 बजे से ही आम श्रद्धालुओं के लिए माता अनसूया मंदिर खोल दिया जायेगा।
आपको बता दें कि,दत्तात्रेय जयंती के अवसर पर हर साल अनसूया मेला का आयोजन किया जाता है।जिसमें संतान दायनी माता अनसूया निःसंतानों को संतान का वरदान देती है। अनसूया मेला उद्घाटन के अवसर पर पूर्व दशोली प्रमुख भगत सिंह विष्ट,अनसूया मंदिर समिति के समस्त पदाधिकारी,जिला पंचायत सदस्य समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
