August 29, 2025

IMA पासिंग आउट परेड में देश को मिले 319 युवा जांबाज अफसर

देहरादून। भारतीय सैन्य अकादमी पासिंग आउट परेड में 319 युवा जांबाज आज भारतीय थल सेना का अभिन्न अंग बन गए हैं। इस बार 8 मित्र देशों के 68 जेंटलमैन कैडेट्स भी पास आउट होकर सैन्य अधिकारी बन गए हैं।

बता दें कि भारतीय सैन्य अकादमी में पासिंग आउट परेड आयोजित की गई। जिसमें देश-विदेश के 387 जेंटलमैन कैडेट्स पास आउट होकर सैन्य अधिकारी बन गए हैं। पासिंग आउट परेड में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बतौर रिव्यूइंग ऑफिसर सलामी ली। वहीं पासिंग आउट परेड में अनमोल गुरुंग को स्वॉर्ड ऑफ ऑनर मिला जबकि सिल्वर मेडल तुषार सापरा और ब्रॉन्ज मेडल आयुष रंजन को मिला है।

वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने देहरादून में आइएमए की पासिंग आउट परेड के दौरान सीडीएस जनरल बिपिन रावत को याद किया. उन्होंने कहा कि हमारा झंडा हमेशा ऊंचा रहेगा, क्योंकि दिवंगत सीडीएस जनरल बिपिन रावत जैसे बहादुर, यहीं से प्रशिक्षित हुए थे। बता दें कि सीडीएस जनरल रावत को भी राष्ट्रपति के साथ परेड में शिरकत करने के लिए आईएमए पहुंचना था, पर नियति को कुछ और ही मंजूर था।

 

8 मित्र देशों को मिले 68 युवा जांबाज  

68 युवा सैन्य अधिकारी आठ मित्र देशों अफगानिस्तान, भूटान, श्रीलंका, नेपाल, मालद्वीव, म्यांमार, तंजानिया व तुर्किमेनिस्तान की सेना का अभिन्न अंग बने हैं। इसके बाद देहरादून स्थित प्रतिष्ठित भारतीय सैन्य अकादमी के नाम देश-विदेश की सेना को 63 हजार 668 युवा सैन्य अधिकारी देने का गौरव जुड़ गया है। इनमें मित्र देशों को मिले 2624 सैन्य अधिकारी भी शामिल हैं

 

उत्तराखंड से देश को मिले 43 अफसर

भारतीय सैन्य अकादमी से पास आउट होने वाले जेंटलमैन कैडेटों में 43 उत्तराखंड के हैं। यह पासआउट हुए 319 भारतीय कैडेटों की संख्या का 14 फीसदी है। इस बार भी पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के कैडेटों की संख्या सबसे अधिक 45 हैं।

 

राज्यवार कैडेटों की संख्या

उत्तर प्रदेश- 45

उत्तराखंड- 43

हरियाणा- 34

बिहार- 26

राजस्थान- 23

पंजाब- 22

मध्य प्रदेश- 20

महाराष्ट्र- 20

हिमाचल प्रदेश- 13

जम्मू कश्मीर-11

दिल्ली-11

तमिलनाडु-7

कर्नाटक- 6

केरल- 5

आंध्र प्रदेश- 5

चंडीगढ- 5

झारखंड- 4

पश्चिम बंगाल-3

तेलंगाना- 3

मणिपुर- 2

गुजरात-2

गोवा- 2

उड़ीसा- 2

असम-2

मिजोरम- 2

छत्तीसगढ़- 2

मिजोरम -2

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!