बीसी दरबान सिंह राजकीय इंटर कालेज कर्णप्रयाग में सीडीएस बिपिन रावत के निधन पर आयोजित की श्रद्धांजलि सभा




कर्णप्रयाग:सीडीएस बिपिन रावत के आकस्मिक निधन पर बी सी दरबान सिंह नेगी राजकीय इंटर कॉलेज कर्णप्रयाग मैं भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम के दौरान शिक्षक जी. एस. तोपाल ने सीडीएस बिपिन रावत की आकस्मिक निधन पर गहरा शोक जताया है। उन्होंने कहा कि देश के एक सैन्य अधिकारी का इस तरह से चले जाना देश के लिए अपूरणीय क्षति है। उत्तराखंड के लाल सीडीएस बिपिन रावत द्वारा देश की रक्षा के लिए दिए गए अमूल्य योगदान का देश सदैव ऋणि रहेगा कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिवार की समस्त शिक्षकगण व कर्मचारियों ने सीडीएस बिपिन रावत श्रद्धा सुमन अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

