युवा प्रदेश के अल्मोड़ा में युवाओं का राजनीति में कितना रूझान, देखिए आंकड़ा



उत्तराखंड में आगामी 2022 में विधानसभा चुनाव होने है। लेकिन विधानसभा चुनाव में मतदान को लेकर प्रदेश के युवाओं की कितनी रूचि है यह मतदाता पंजीकरण से साफ हो चुका है। वहीं बात करें कुमाऊं के राजनीति का गढ़ माने जाने वाले अल्मोड़ा जिले की तो इस बार अब तक 10 हजार 817 नये युवा मतदाताओं ने ही मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराया है। सरकारी जनगणना के अनुसार इससे पहले 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में जिले में 18 से 19 वर्ष के युवाओं की कुल आबादी 28 हजार 466 थी। तब 10 हजार 313 नये मतदाताओं ने अपना पंजीकरण कराया था। इससे साबित होता है कि युवाओं का राजनीति में रूझान नहीं है।

बता दें कि अल्मोड़ा में कुल 6 विधानसभाएं है। जिसमें सबसे अधिक द्वाराहाट विधानसभा में 2 हजार 66 युवाओं ने पंजीकरण कराया है। जबकि सोमेश्वर विधानसभा में सबसे कम 1528 लोगों ने अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराया है। ऐसे में उधर शासन—प्रशासन द्वारा जागरूकता अभियान चलाकर युवाओं को मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने के लिए जागरूक किया जा रहा है। जिलाधिकारी वंदना सिंह ने कहा कि निर्धारित समय में जो युवा अपना पंजीकरण कराने से छूट गए है वह अपने बीएलओ व तहसील कार्यालय में संपर्क कर अपना आवेदन जमा करा सकते है।

