July 20, 2025

खुलासा: बुजुर्ग दंपत्ति की आंख में मिर्च पाउडर डालकर लूट करने वाले दो लुटेरे गिरफ्तार

हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस और एसओजी हरिद्वार की टीम को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 48 घंटे में बुजुर्ग दंपत्ति की आंखों में मिर्ची डालकर लाखों की नकदी और गहने लूटने वाले दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया। जहां दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने दोनों लुटेरों के पास से दो लाख 93 हज़ार रुपए नकद और लूटे गए गहने भी बरामद किए हैं।

वहीं लूट की घटना का खुलासा करते हुए हरिद्वार एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि 2 दिन पहले ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले डॉ राजेंद्र अग्रवाल के साथ एक घटना घट गई थी। 2 लोग इनके पास मरीज बनकर आए थे। दोनों लोगों ने डॉ राजेंद्र की आंखों में मिर्च का पाउडर डालकर उन्हें टॉयलेट में बंद कर दिया था और उनकी पत्नी को बंधक बनाकर घर से नगदी व जेवर लूटकर ले गए थे। जिसके बाद से पुलिस द्वारा लगातार लुटेरों की तलाश की जा रही थी। दिनदहाड़े बुजुर्ग दंपत्ति की आंख में मिर्च पाउडर डालकर लुटेरों ने पुलिस को भी खुली चुनौती दी थी। हालांकि हरिद्वार पुलिस की सक्रियता की वजह से दोनों लुटेरों को 48 घंटे में गिरफ्तार कर लिया गया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!