DGP ने जिले के कप्तानों को दिए सभी पुलिस जवानों के कोविड टेस्ट करवाने के निर्देश



देहरादून। उत्तराखण्ड में सभी पुलिस जवानों का कोविड टेस्ट किया जाएगा। जिसके लिए डीजीपी अशोक कुमार ने 2 दिन में सभी पुलिस जवानों का रेपिड एंटीजन टेस्ट करवाने के निर्देश जिले के कप्तानों को दे दिए हैं।

बताते दें कि बीते रोज राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए गए उत्तराखंड पुलिस के 7 जवान कोविड संक्रमित मिले थे। और प्रदेश में भी कोविड के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। जिसके बाद उत्तराखण्ड पुलिस के आलाधिकारी जवानों की सुरक्षा को लेकर अलर्ट हो गए है।
डीजीपी ने कहा कि कोविड वायरस को अन्य जवानों में फैलने से रोका जा सके इसके मद्देनज़र सभी पुलिस जवान रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए कहा गया है ।।

