August 29, 2025

लघु जल विद्युत निगल उर्गम की लापरवाही के कारण हेलग उर्गम मोटर मार्ग क्षतिग्रस्त

जोशीमठ। विकासखण्ड जोशीमठ के उर्गम क्षेत्र मै कल रात से लगातार भारी चलते सड़क मार्ग अवरूद्ध हो गया है। उर्गम मै बन रही लघु जल विद्युत निगम उर्गम की लापरवाही के कारण हेलंग उर्गम मोटर मार्ग पंचम केदार कल्पेश्वर महादेव को जोडने वाली सडक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी है। जिसका जिम्मेदार उर्गम क्षेत्र के ग्रामीण पूर्ण रूप से लघु जल विद्युत परियोजना की नहर को मान रहे है। कल्पगंगा में नदी का जल स्तर बढने और नहर के रिसाव होने के कारण मोटर मार्ग जगह जगह ध्वस्त हो गया है। जिसको खोलने में एक माह से अधिक समय लग सकता है । सडक मार्ग के क्षतिग्रस्त होने से जगह जगह लोगों के वाहन फंस गये है। बार बार उर्गम घाटी के ग्रामीण नहर के रिसाव की शिकायत कर रहे थे लेकिन पावर हाउस के अधिकारियों ने कभी भी संज्ञान नही लिया। उर्गम घाटी के ग्रामीणों ने पावर हाउस जल विद्युत परियोजनाओं पर गम्भीर आरोप लगाये है । जल्द सडक नही खोली गयी तो उर्गम घाटी आन्दोलन के लिए तैयार है।

स्थानीय ग्रामीण रघुवीर नेगी का कहना है कि लघु जल विद्युत परियोजना की लापरवाही से ये सब नुकसान हुआ है।कई बार लघु जल विद्युत परियोजना के अधिकारियों से भी शिकायत की लेकिन उनकी तरफ कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए। अगर अधिकारी इस मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाते है।ग्रामीण आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!