काम की खबर:इस बार ज्यादा दिन रहेगी सर्दी! जाने क्या कहा मौसम बैज्ञानिकों ने



देहरादून: देर से विदा हुए बरसात के मौसम के बाद इस बार सर्दी का मौसम लगभग एक माह जाना झेलना पड़ सकता है। वैज्ञानिकों का अनुमान है की इस बार 20 से 30 दिन तक सर्दी ज्यादा देर तक रहेगी। इसका असर पूरे हिमालई क्षेत्रों में देखने को मिलेगा। वैज्ञानिकों ने यह भी बताया है की अन्य सालों की तुलना में इस बार कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है।

आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान एवं शोध संस्थान के मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार सामान्य तौर पर साल में ठंड के हिस्से 90 से 100 दिन आते हैं। लेकिन इस बार संख्या 120 से 25 हो सकती है ।बीते दिनों हुई अत्यधिक बारिश का असर इस बार की सर्दी पर पढ़ रहा है वैज्ञानिकों ने यह भी बताया की इस बार 15 दिसंबर के बाद पारा तेजी से गिरेगा, जिससे मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिलेगा।

