सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोखरी में पीसीबी वैक्सीन का शुभारंभ, बच्चों को लगाई गई वैक्सीन



आज सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पोखरी चमोली के अंतर्गत पीसीबी वैक्सीन का शुभारंभ और उद्घाटन किया गया जिसके अंतर्गत दिमागी बुखार के बचाव के लिए बच्चों को वैक्सीन लगाई गई। वैक्सीन का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत जी द्वारा किया गया। इस दौरान उन्होंने सभी स्वास्थ्य कर्मी और टीकाकरण के लिए आए लाभार्थियों का धन्यवाद किया गया। वैक्सीन शुभारंभ कार्यक्रम में अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोखरी डॉ आसिफ अलवी और ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक राहुल बिष्ट, एच वी गनेशी राणा, जय नेगी, शकुंतला टम्टा, यतीश भंडारी, बिजेंद्र गिरी आदि मौजूद रहे।

