साथियों संग समाजसेवी डा.महेंद्र राणा ने थामा कांग्रेस का दामन
उत्तराखण्ड के वरिष्ठ समाजसेवी और उत्तराखंड नवनिर्माण अभियान के संयोजक डा.महेंद्र राणा ने आज कांग्रेस का दामन थाम लिया है। उन्होंने अपने साथियो के साथ पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल की अध्यक्षता में पार्टी की सदस्यता ली।
वहीं कांग्रेस के मनीष कर्णवाल प्रदेश प्रवक्ता, ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय सदस्य अनिल भास्कर सहित राज्य के सभी कांग्रेस पदाधिकारियों ने पार्टी में शामिल होने पर डा.राणा और उनके साथियों का स्वागत किया ।
डा.राणा ने अपनी राजनैतिक पारी के लिए कांग्रेस को ही चुनने का कारण बताते हुए कहा कि प्रदेश की समस्याओं का समाधान करने में व्यावहारिक धरातल पर कांग्रेस पार्टी ही सक्षम है ।उत्तराखण्ड कांग्रेस के वर्तमान नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत एवं प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल जैसे ज़मीन से जुड़े हुए नेता हैं जो उत्तराखण्ड की समस्याओं एवं यहाँ की जल जंगल ज़मीन संस्कृति को जड़ से समझते हैं तथा इनका व्यावहारिक समाधान करने में सक्षम हैं