24 घंटे में नैनी झील के जलस्तर ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, देखिए वीडियो



नैनीताल में बीते दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण नैनी झील के जलस्तर ने सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं। झील अपने उच्चतम जलस्तर 12.2 फ़ीट पर बनी हुई है। वहीं बारिश के कारण नैनी झील का पानी तल्लीताल स्थित डांट को पार करता हुआ रोडवेज बस अड्डे सहित डीएम कार्यालय की ओर जाने वाली रोड तक पहुंच गया। और आसपास की दुकानों के भीतर भी घुस गया।

वहीं नैनीताल का सड़क संपर्क भी देश के अन्य इलाकों से कट गया है। कालाढूंगी हल्द्वानी भवाली की ओर जाने वाली सभी सड़कों पर भूस्खलन के कारण मलबा आने से बंद है। इतना ही नहीं नैनीताल घूमने आए पर्यटक भी आसमानी आफत के चलते परेशान हो चले हैं सभी पर्यटक होटल में कैद रहने को मजबूर हैं।