शहीद विक्रम सिंह नेगी और योगम्बर सिंह का पार्थिव शरीर पहुंचा उत्तराखंड



जम्मू-कश्मीर के पुंछ राजौरी में शहीद हुए 17 गढ़वाल राइफल के दो वीर सपूत विक्रम सिंह नेगी और योगम्बर सिंह का पार्थिव शरीर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचा। जहां उत्तराखंड सरकार के प्रतिनिधि के रूप में पहुंचे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

बता दें कि विक्रम सिंह नेगी टिहरी के विमाण गांव और योगम्बर सिंह ग्राम संकरी चमोली के हैं।