सोमेश पंवार ने बदरीनाथ धाम से शुरू की साइकिल यात्रा



चमोली। बदरीनाथ धाम के सीमांत बामणी गांव के सोमेश पंवार ने साइकिल से देश के प्रमुख धाम बदरीनाथ से द्वारिका, जगरनाथपुरी और रामेश्वरम तक की साइकिल यात्रा शुरू कर दी है। इस यात्रा का उद्देश्य लोगों को स्वच्छ हिमालय, फिटनेस और साइकिलिंग को बढ़ावा देना है। आपको बता दें कि बामणी गांव के सोमेश पंवार इससे पहले माणा से कन्याकुमारी, पंच बदरी और सतोपंथ सरोवर तक का सफर साइकिल से तय कर चुके है। वहीं बदरीनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी ईश्वरप्रसाद नंबूदरी रावल ने सोमेश को आशीर्वाद और यात्रा की शुभकामनाएं दी।

