बद्रीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट ने मुख्यमंत्री को चार धाम यात्रा के संबंध में लिखा पत्र



चमोली। बद्रीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट ने चार धाम यात्रा के संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखा। उन्होंने कहा कि आज मेरी वार्ता के बाद मुख्यमंत्री ने चार धाम यात्रा के जिलाधिकारीयों को निर्देश जारी किए कि अब चारो धामों में हाईकोर्ट द्वारा निर्धारित संख्या में यात्रियों को प्रत्येक दिन दर्शन कराने की ब्यवस्था की जाय।

देवस्थानम बोर्ड पर ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन की तिथि पर रजिस्ट्रेशन वाले यात्रियों के न आने पर जिला प्रशासन अन्य यात्रियों को भी जो कोरोना मानकों को पूर्ण करते हो रजिस्ट्रेशन कर उस तिथि पर जाने की अनुमति दे,जिससे कि प्रत्येक दिन की यात्रियों की संख्या प्रत्येक धाम की निर्धारित से कम न हो।
विदित हो कि अनेको यात्री रजिस्ट्रेशन के बाद पर निर्धारित तिथि पर दर्शन के लिए नही पहुंच पा रहे थे।

