एक वन्य जीव प्रेमी ऐसा भी, जो सांप का इलाज कराकर बना चर्चा का विषय, देखिए वीडियो



सांप को सामने देखते ही भले ही लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं और लोग घबराकर सांप को मारने का प्रयास करते हैं। लेकिन बाजपुर के केलाखेड़ा का वन्य जीव प्रेमी मुख्तार अली सांपों की विलुप्त हो रही प्रजातियों को बचाने का काम कर रहे हैं। मुख्तार अली ने एक घायल सांप का उपचार कराया है जो इन दिनों क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। जिसकी पशु चिकित्सा अधिकारी भी प्रशंसा कर रहे हैं।

दरअसल मुख्तार अली लंबे समय से लोगों के घरों और दुकानों में निकलने वाले जहरीले सांपों को पकड़ कर वन क्षेत्र में छोड़ने का काम करते हैं। लेकिन मुख्तार अली ने उस वक्त एक मिसाल कायम कर दी। जब मुख्तार अली को सूचना मिली कि बाजपुर नगर पालिका के समीप एक घर में सांप दिखाई दिया। सांप को पकड़ने के लिए जब मुख्तार अली मौके पर पहुंचे तब तक लोगों ने सांप को घायल कर दिया था। घायल अवस्था में पड़े सांप को मुख्तार अली पकड़कर राजकीय पशु चिकित्सालय पहुंचे। जहां पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जीएस खड़ायत ने सांप को इंजेक्शन और दवाई लगा कर उसका उपचार किया।
जिसके बाद से ही वन्य जीव प्रेमी मुख्तार अली के द्वारा घायल सांप का उपचार कराना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं मुख्तार अली ने बताया कि घायल सांप का उपचार कराना लोग को एक संदेश देना है। जिससे लोग सांप को देखकर उसे मारने का कदम ना उठाएं।

