प्रदेश में बनाए जाएंगे 8 नए महाविद्यालय, सीएम धामी ने की घोषणा



मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की घोषणा
प्रदेश में 8 नए महाविद्यालय बनाए जाएंगे
7 महाविद्यालयों का स्नातक से स्नातकोत्तर में किया जाएगा उच्चीकरण
मुख्यमंत्री ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता देहरादून में विज्ञान संकाय भवन का किया शिलान्यास

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता देहरादून में विज्ञान संकाय भवन का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने घोषणा की कि राज्य में 8 नये महाविद्यालयों की स्थापना की जायेगी। जिन नये महाविद्यालयों की स्थापना की जायेगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा की कि पूर्व से संचालित राजकीय महाविद्यालयों में वहां की आवश्यकतानुसार स्नातक स्तर पर 50 एवं स्नातकोत्तर स्तर पर 10 अतिरिक्त शैक्षणिक पदों का सृजन किया जायेगा। राज्य के समस्त शासकीय महाविद्यालयों में कम से कम एक वीडियो कांफ्रेसिंग एवं अन्य आवश्यक आधुनिक तकनीकी सुविधायुक्त लैक्चर हाल स्थापित किया जायेगा।

