January 26, 2026

कैमब्रिज स्कूल, पोंधा में मदर मीना की स्मृति में भव्य फाउंडर डे एवं मदर्स डे का आयोजन

 

पोंधा स्थित प्रतिष्ठित कैमब्रिज स्कूल में विद्यालय के फाउंडर डे को इस वर्ष विशेष रूप से “मदर मीना” के नाम समर्पित करते हुए मदर्स डे के रूप में अत्यंत गरिमामय एवं सांस्कृतिक वातावरण में मनाया गया। यह आयोजन कैमब्रिज स्कूल के स्थापना दिवस की परंपरा के अनुरूप किया गया, जिसमें विद्यालय की मूल विचारधारा और संस्कारों को प्रमुखता से प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम के दौरान मदर मीना के व्यक्तित्व, उनके आदर्शों, मूल्यों और शिक्षा के प्रति समर्पण को विस्तार से बच्चों और उपस्थित अभिभावकों के समक्ष रखा गया। विद्यालय परिवार ने उनके जीवन से जुड़ी प्रेरणादायक अच्छाइयों को साझा करते हुए बताया कि किस प्रकार उनके विचार आज भी कैमब्रिज स्कूल की शिक्षा प्रणाली की नींव हैं।
इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों को खेलकूद और अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। विद्यालय के शिक्षकों एवं प्रबंधन सदस्यों ने बताया कि कैमब्रिज स्कूल में बच्चों को एक सुनियोजित, अनुशासित और आधुनिक प्रणाली के अंतर्गत तैयार किया जाता है, जहाँ शिक्षा के साथ-साथ खेल, नैतिक मूल्य और संस्कारों पर विशेष ध्यान दिया जाता है। उन्होंने गर्व के साथ यह भी कहा कि विद्यालय के छात्र खेलों में राज्य और अन्य स्तरों पर शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
कार्यक्रम की शुरुआत हवन-यज्ञ से की गई, जिसमें विद्वान पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण किया गया। पूरे वातावरण में आध्यात्मिकता और सकारात्मक ऊर्जा का संचार देखने को मिला। इसके पश्चात बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया।
समग्र रूप से यह आयोजन अत्यंत सुसंस्कृत, भावनात्मक और प्रेरणादायक रहा, जिसने न केवल मदर मीना के योगदान को स्मरण किया, बल्कि विद्यालय की उस प्रतिबद्धता को भी दर्शाया, जिसके तहत वह छोटे-छोटे बच्चों में अच्छे संस्कार, अनुशासन और सर्वांगीण विकास का बीज बो रहा है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!