हेलंग–उर्गम मार्ग पर वाहन दुर्घटना: पुलिस, SDRF व NDRF की संयुक्त टीम ने चलाया देर रात्रि रेस्क्यू अभियान।
कोतवाली ज्योतिर्मठ को सूचना प्राप्त हुई कि हेलंग–उर्गम मोटर मार्ग पर पावर हाउस से आगे एक टाटा सूमो वाहन (UK11TA 1685) दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में गिर गया है, जिसमें कई व्यक्तियों के सवार होने की सूचना थी।
उक्त सूचना पर व0उ0नि0 विनोद सिंह रावत, पुलिस बल एवं SDRF टीम आवश्यक आपदा प्रबंधन उपकरणों सहित तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुए साथ ही NDRF टीम को भी राहत एवं बचाव कार्य हेतु अवगत कराया गया।
मौके पर पहुँचकर जानकारी प्राप्त हुई कि वाहन में चालक सहित कुल 05 व्यक्ति, सलूड गांव से उर्गम क्षेत्र में आयोजित एक बारात में सम्मिलित होने आए थे, तथा वापसी के दौरान वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया।
पुलिस, SDRF एवं NDRF की संयुक्त टीम द्वारा रात्रि के घने अंधेरे एवं विषम पर्वतीय परिस्थितियों के बीच लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, जिसके दौरान—03 घायलों को सुरक्षित खाई से निकालकर एंबुलेंस द्वारा CHC जोशीमठ पहुँचाया गया तथा 02 व्यक्तियों के शव बरामद कर रेस्क्यू किया गया
