जिले के बच्चों के लिए शुरू हुआ गुब्बारा क्लिनिक मिलेगा निशुल्क इलाज और परामर्श।
राज्य स्थापना के रजतोत्सव के तहत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तत्वाधान एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अभिषेक गुप्ता के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जनपद चमोली मैं टाइप 1 डायबिटीज से ग्रसित बच्चों के लिए जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में टाइप -1 डायबिटीज क्लिनिक जिसे गुब्बारा क्लिनिक भी कहा जाता है, का शुभारंभ प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ अनुराग धनिक ने किया।

प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ अनुराग धनिक ने जानकारी दी कि गुब्बारा क्लीनिक के माध्यम से बच्चों को नियमित जांच, स्क्रीनिंग, और उपचार सेवाएं उपलब्ध कराई जाएगी। प्रत्येक बृहस्पतिवार को बच्चों के लिए विशेष परामर्श शिविर आयोजित किया जाएगा। जनपद मे कुल 10 टाइप वन डायबिटीज से ग्रसित बच्चे हैं। क्लीनिक में बाल रोग विशेषज्ञ डॉ मीनाक्षी रावत, एवं एनसीडी चिकित्सक डॉ ज्योति कंडारी, बच्चों की जांच और उपचार करेगी। जनपद में आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में तैनात सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के माध्यम से ऐसे अन्य बच्चों की पहचान का अभियान भी चलाया जाएगा ताकि कोई बच्चा इन सेवाओं से वंचित न रहे,इस पहल से टाइप वन डायबिटीज से ग्रसित बच्चों को समय पर उचित उपचार मिलने की उम्मीद बढ़ गई है और उनके जीवन की गुणवत्ता में सुधार होगा। इस दौरान फिजिशियन डॉ जयजीत गुहा, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ मीनाक्षी रावत, जिला सलाहकार राहुल डिमरी परामर्शदाता प्रवीण बहुगुणा, आलोक परमार,नर्सिंग अधिकारी रजनी रावत एवं दिव्या गौड़ आदि मौजूद रहे।
