उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस पर श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में “मेरी योजना” पर जागरूकता गोष्ठी आयोजित
An awareness seminar on “Meri Yojana” was organised at Shri Guru Ram Rai University on Uttarakhand State Foundation Day.
युवाओं को सरकारी योजनाओं से जोड़ने का आह्वान: विधायक विनोद चमोली
देहरादून। उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग, उत्तराखण्ड शासन द्वारा “मेरी योजना” पुस्तकों के सम्बन्ध में एक जागरूकता गोष्ठी आयोजित की गई। इस गोष्ठी का उद्देश्य विद्यार्थियों एवं नागरिकों को राज्य व केन्द्र सरकार की योजनाओं की जानकारी देना था।

कार्यक्रम का शुभारंभ एसजीआरआर विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में मुख्य अतिथि विनोद चमोली, विधायक धर्मपुर, डाॅ. प्रथप्पन के. पिल्लई, वाइस चांसलर (इंचार्ज), श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय, दीपक कुमार गैरोला, सचिव, कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग, वीरेन्द्र दत्त सेमवाल, उपाध्यक्ष हथकरघा व हस्तशिल्प विकास परिषद, मधु भट्ट, उपाध्यक्ष संस्कृति साहित्य एवं कला परिषद, तथा कुसुम कंडवाल, अध्यक्ष महिला आयोग द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

उल्लेखनीय है कि कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग द्वारा वर्ष 2023 में “मेरी योजना” पुस्तक का प्रथम संस्करण तैयार किया गया था। वर्ष 2024 में “मेरी योजना – राज्य सरकार” का द्वितीय संस्करण तथा वर्ष 2025 में “मेरी योजना – केन्द्र सरकार” पुस्तक प्रकाशित की गई, जिनका विमोचन क्रमशः मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल द्वारा किया गया। अब तक इन पुस्तकों की 8500 एवं 9025-9025 प्रतियां जनपदीय अधिकारियों, पंचायत प्रतिनिधियों, विधायकों, मंत्रियों एवं विभागाध्यक्षों को वितरित की जा चुकी हैं।
mमुख्य अतिथि विनोद चमोली ने कहा कि “उत्तराखण्ड के प्रत्येक जिले में अपार संभावनाएं हैं। युवाओं को चाहिए कि वे अपने राज्य के संघर्ष और विकास की यात्रा को समझें तथा उसमें अपनी भूमिका सुनिश्चित करें। सरकार युवाओं के लिए अनेक योजनाएं चला रही है, और ‘मेरी योजना’ पुस्तक इन योजनाओं की जानकारी का संपूर्ण संग्रह है, जिससे युवा लाभ उठा सकते हैं।

कार्यक्रम में डाॅ. लोकेश गम्भीर (कुलसचिव, श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय), रंजना (समीक्षा अधिकारी, कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग), जेपी मैखुरी, डाॅ. मालविका काण्डपाल एवं डाॅ. सोनिया गम्भीर ने भी अपने विचार साझा किए। इस अवसर पर विभाग के समस्त अधिकारी-कर्मचारी एवं विश्वविद्यालय के 300 से अधिक स्नातकोत्तर अध्ययनरत छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन देशभक्ति व उत्तराखण्ड गौरव की भावना के साथ हुआ।
