October 15, 2025

जिलाधिकारी और नगरपालिका अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से स्काईलिफ्टर को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।

कर्णप्रयाग नगर क्षेत्र में भूस्खलन प्रभावित स्थानों का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण।

आपदा प्रभावित क्षेत्रों में शीघ्र होंगे सुधारात्मक कार्य।

 

चमोली: जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने  कर्णप्रयाग बाजार से सिमली मार्ग तक भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष गणेश शाह ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि भूस्खलन के कारण नगर पालिका क्षेत्र के अनेक घर प्रभावित हो रहे हैं।

जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं को शीघ्र प्रभावित क्षेत्रों में सुधारात्मक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सभासद हेमा डिमरी एवं सभासद कमला रतूड़ी ने बताया कि आपदा के चलते नगर क्षेत्र के अपर बाजार, बहुगुणा नगर एवं सुभाष नगर क्षेत्रों में कई परिवारों पर खतरा मंडरा रहा है।इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि बहुगुणा नगर एवं आईटीआई वार्ड में आपदा से संबंधित कार्य शासन स्तर से अनुमोदन के उपरांत शीघ्र प्रारंभ किए जाएंगे।

निरीक्षण के उपरांत जिलाधिकारी नगर पालिका कार्यालय कर्णप्रयाग पहुंचे, जहां उन्होंने नगर पालिका अध्यक्ष गणेश शाह के साथ संयुक्त रूप से स्काईलिफ्टर को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा यह अत्याधुनिक वाहन नगर क्षेत्र में बिजली मरम्मत, सफाई, होर्डिंग्स व सजावट जैसे कार्यों को सुगमता व गति प्रदान करेगा, जिससे विकास कार्यों के त्वरित एवं प्रभावी क्रियान्वयन में सहायता मिलेगी।

इस अवसर पर पूर्व सांसद एवं नगर महामंत्री भाजपा चेतन मनोड़ी, भाजपा विधि प्रकोष्ठ जिला संयोजक के.पी. सती, जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ भाजपा रहीम सिद्दीकी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य वीरेंद्र नेगी, उमाशंकर ममगाई, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका कर्णप्रयाग नरेन्द्र रावत सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!