October 15, 2025

कृमि मुक्ति दिवस और पल्स पोलियो अभियान की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने ली समीक्षा बैठक।

 

 

बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रमों के सफल आयोजन के दिए निर्देश।

जिलाधिकारी संदीप तिवारी की अध्यक्षता में  पल्स पोलियो विशेष अभियान और कृमि मुक्त दिवस के आयोजन की तैयारी बैठक आयोजित की गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को कार्यक्रमों के सुचारु और सफल संचालन के सभी तैयारियां समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को कार्यक्रमों की जानकारी का छात्र-छात्राओं के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने पुलिस विभाग को पल्स पोलियो अभियान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर व्यवस्था करने की बात कही। इस दौरान जिलाधिकारी ने कृमि मुक्त दिवस पर वितरित की जाने वाली दवाओं को लेकर सभी सुरक्षा मानकों की जांच कर बच्चों को दवा खिलाने के मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए। उन्होंने अभियान से जुड़े समाज कल्याण, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के साथ ही सभी विभागों को कार्यक्रम में सहयोग करने के आदेश दिए।

बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अभिषेक गुप्ता ने बताया कि जनपद में 8 अक्टूबर को कृमि मुक्ति अभियान के तहत 2 हजार 756 सरकारी और निजी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में 1 लाख 06 हजार 194 बच्चों को एल्बेंडाजोल की खुराक खिलाई जाएगी। जिसके लिए दवाईयों का वितरण कर दी गई है। विभाग की ओर से दवाई खाने से किसी असुविधा होने पर सुरक्षा को देखते हुए हेल्प नम्बर 104 जारी किया गया है। साथ ही विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों को चिकित्सकों के नम्बर भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं। जबकि कार्यक्रम के प्रथम चरण में दवाई खाने से छूटे बच्चों को 15 अक्टूबर को विशेष अभियान चलाकर खुराक दी जाएगी। वहीं उन्होंने पल्स पोलियो विशेष अभियान की तैयारियों की जानकारी देते हुए बताया कि अभियान के सुचारू संचालन के लिए 603 बूथ और 5 ट्रांजिट बूथ बनाए गए हैं। जिनमें 38 हजार 335 बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाई जाएगी। कहा कि अभियान के सुचारु और सफल संचालन के लिए जनपद में 1840 बूथ कार्मिक और 92 पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं। बताया कि जिले के जोशीमठ, चमोली, थराली, गोपेश्वर और कर्णप्रयाग बस स्टेशनों पर ट्रांजिट बूथ बनाए गए हैं। जिनके संचालन के लिए प्रत्येक बूथ पर 4 वैक्सीनेटर व 1 पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं।

बैठक में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. अनुराग धनिक, समाज कल्याण अधिकारी धनंजय लिंगवाल, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. वैष्णव कृष्णा, जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी केके उनियाल, डीपीओ हिमांशु बडोला, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीकांत पुरोहित, हिमाद के सचिव उमा शंकर बिष्ट, पुलिस अधीक्षक मदन सिंह बिष्ट सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!