चमोली में बहु-विशेषज्ञ स्वास्थ्य शिविर, 691 से अधिक लोगों को मिला लाभ




चमोली : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं समाज कल्याण विभाग के तत्वावधान में स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत चमोली जनपद में बेस चिकित्सालय परिसर में सोमवार को बहु-विशेषज्ञ मानसिक एवं दिव्यांग स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया।
शिविर का शुभारंभ कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल, थराली विधायक भोपाल राम टम्टा, नगर पालिका अध्यक्ष गणेश शाह एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अभिषेक गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया।
इस नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में 691 से अधिक मरीजों का उपचार एवं परीक्षण किया गया। शिविर में
क्लिनिकल साइकोलॉजी: 163
मनोरोग: 100
शल्य रोग: 70
अस्थि रोग: 116
ईएनटी (नाक, कान, गला): 36
दंत रोग: 52
फिजिशियन: 104
बाल रोग: 10
गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग: 150
मरीजों की जांच की गई।

इसके अतिरिक्त 46 एक्स-रे, 30 रक्त जांच, 46 टीबी रोगियों की स्क्रीनिंग, 9 आयुष्मान कार्ड, तथा 48 विकलांग प्रमाणपत्र बनाए गए।
दूरस्थ क्षेत्रों से आए मानसिक एवं दिव्यांग मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण राष्ट्रीय दृष्टिबाधित्ता संस्थान देहरादून एवं राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा किया गया। मरीजों को मानसिक दिव्यांग प्रमाणपत्र और नि:शुल्क दवाएं भी वितरित की गईं।
शिविर में प्रमुख चिकित्सकों में डॉ. सुरेंद्र कुमार ढालवाल (क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट), डॉ. पार्थ दत्ता (साइकेट्रिक), डॉ. रॉकी शर्मा, डॉ. गुलशन, डॉ. कुणाल, डॉ. अवधेश शर्मा, डॉ. तरुण चौधरी, डॉ. अशोक गुप्ता (अस्थि रोग विशेषज्ञ), डॉ. सत्येंद्र कंडारी (फिजिशियन), डॉ. अलका नेगी (ईएनटी सर्जन), डॉ. भानु प्रताप शर्मा (सर्जन), डॉ. मोनिका चौधरी (डेंटल सर्जन), डॉ. सीमा सिंह (बाल रोग विशेषज्ञ) सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।