क्लेमेंट टाउन में बंदरों का आतंक, प्रशासन मौन; घरों से निकलना दूभर
देहरादून। राजधानी देहरादून का क्लेमेंट टाउन क्षेत्र लंबे समय से बंदरों के आतंक से जूझ रहा है। आलम यह है कि लोगों का घर से निकलना भी खतरे से खाली नहीं रहा।
रविवार को ताज़ा घटना में गली संख्या 5 पोस्ट ऑफिस रोड पर एक लड़की नेहा फोटोस्टेट कराने के लिए घर से दुकान जा रही थी। तभी बंदरों के झुंड ने अचानक उस पर हमला कर दिया। हमले में उसके दोनों पैरों पर गहरे जख्म आए हैं और चोटों के स्पष्ट निशान दिखाई दे रहे हैं।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह स्थिति कई वर्षों से बनी हुई है। बार-बार शासन और प्रशासन को शिकायत करने के बावजूद कोई ठोस कार्यवाही नहीं की जा रही है। लोगों का आरोप है कि शासन और प्रशासन अपनी जिम्मेदारियां एक-दूसरे पर डालकर हाथ झाड़ लेते हैं।
छावनी क्षेत्र राज्य सरकार के सीधे अधीन न होने और केंद्र से भी कोई ठोस पहल न होने के कारण लोग उपेक्षा का शिकार बने हुए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि बंदरों के डर से अब उनका घर से निकलना दूभर हो गया है।
मुख्य बिंदु:
क्लेमेंट टाउन में बंदरों का आतंक कई वर्षों से जारी
लड़की पर झुंड ने हमला कर काटा, पैरों में गहरे घाव
शासन-प्रशासन पर कार्रवाई न करने का आरोप
छावनी क्षेत्र होने के कारण राज्य और केंद्र, दोनों की उदासीनता
