डॉ. पवन शर्मा और डॉ. चिराग बहुगुणा को मिला राष्ट्रीय सम्मान, बढ़ाया उत्तराखंड का मान





देहरादून: उत्तराखंड के दो प्रतिभाशाली हस्तियों ने राष्ट्रीय स्तर पर राज्य का गौरव बढ़ाया है। समाजसेवी व वरिष्ठ मनोवैज्ञानिक डॉ. पवन शर्मा (द साइकेडेलिक) को मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता और समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए नई दिल्ली में आयोजित समारोह में ‘भारत रत्न आइकॉनिक अवार्ड 2025’ और ‘भारत गौरव सम्मान 2025’ से सम्मानित किया गया।
वहीं, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. चिराग बहुगुणा को भी नेत्र रोगों की रोकथाम और निदान में उल्लेखनीय कार्य के लिए ‘भारत रत्न आइकॉनिक अवार्ड 2025’ प्रदान किया गया।

यह सम्मान जीवन जागृति सेवा संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 11 सितम्बर (गुरुवार) को प्रदान किए गए, जिसमें देशभर से समाजसेवी और पेशेवर शामिल हुए।
डॉ. पवन शर्मा ने अपनी दोहरी उपलब्धि का श्रेय अपनी टीम और उत्तराखंड की जनता को देते हुए कहा कि वे आगे भी अपनी संस्था फोरगिवनेस फाउंडेशन सोसाइटी के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य सेवाएं निशुल्क उपलब्ध कराकर लोगों को स्वस्थ जीवन की ओर प्रेरित करते रहेंगे।

