September 13, 2025

रेलवे टनल ब्लास्टिंग से शैल बसन्तपुर–घली गौचर वार्ड में भवनों को भारी नुकसान, प्रभावितों ने RVNL से किया सर्वे की मांग

 

चमोली जनपद के शैल बसन्तपुर घली गौचर वार्ड-03 में रेलवे की सुरंग निर्माण कार्य के दौरान की जा रही अनियमित ब्लास्टिंग से स्थानीय भवनों व क्षेत्र को भारी नुकसान पहुंचा है। दरारों और क्षति से परेशान ग्रामीणों ने अब आधिकारिक स्तर पर सर्वे की मांग उठाई है।

इसी क्रम में  प्रभावित वार्ड वासियों ने आरवीएनएल (RVNL) के गौचर स्थित कैम्प कार्यालय पहुंचकर अधिकारियों से मुलाकात की और समस्या से अवगत कराया। ग्रामीणों ने कहा कि लगातार हो रही जोरदार ब्लास्टिंग से घरों की दीवारों में गहरी दरारें आ चुकी हैं, जिससे किसी बड़े हादसे का खतरा मंडरा रहा है।

मुलाकात के दौरान वार्ड सभाषद प्रतिनिधि विरेन्द्र राणा, पूर्व डीपीसी अनिल नेगी, रेलवे संघर्ष समिति के सचिव प्रकाश रौथाण और उपाध्यक्ष हरीश नयाल, सरपंच कुलदीप टम्टा समेत अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। सभी ने मिलकर अधिकारियों से प्रभावित घरों का विस्तृत सर्वे कराकर उचित मुआवजा एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग रखी।

ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते प्रशासन और रेलवे विभाग ने ठोस कदम नहीं उठाए तो स्थिति और भी गंभीर हो सकती है। वहीं, संघर्ष समिति ने चेतावनी दी है कि जल्द कार्रवाई न होने पर आंदोलन का रास्ता अपनाया जाएगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!