August 29, 2025

पूर्व सैनिक संघर्ष समिति क्लेमेनटाउन ने 8 वां पेय आयोग में रखने वाला मांग पत्र सांसद हरिद्वार को किया प्रेषित।

देहरादून: “पूर्व सैनिक संघर्ष समिति क्लेमेनटाउन देहरादून” के अध्यक्ष कैप्टन आलम सिंह भण्डारी और संयोजक सुबेदार मेजर जयपाल सिंह रावत ने FVA के दिशा निर्देशन पर Proposal of Veterans and Veerangnas For 8th Central Pay comission का 19 सूत्रीय मांगों को भारत सरकार के संज्ञान हेतु सांसद हरिद्वार लोकसभा त्रिवेन्द्र सिह रावत (पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार) को सुपुर्द किया ताकि वे इस मानसून सत्र में हम पूर्व सैनिकों की मांगों पर भी चर्चा कर सकें। इस बाबत सांसद ने सकारात्मक आश्वासन दिया ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!