अर्न्तराष्ट्रीय संसदीय अध्ययन शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान के भराड़ीसैंण में शुभारंभ से जगी युवाओं में शोध की उत्सुकता
गैरसैंण-सूबे की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण भराड़ीसैंण को डीजीटल बनाने के बाद विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूड़ी भूषण के प्रयासों से यहां अर्न्तराष्ट्रीय संसदीय अध्ययन शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान की शुरवात की गई है। इस अर्न्तराष्ट्रीय संसदीय अध्ययन शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान के खुलने से न सिर्फ देश प्रदेश के शोधाथियों को विभिन्न विषयों पर शोध करने का लाभ मिलेगा बल्कि स्थानीय प्रतिभावान युवक युवतियों को भी इसका फायदा पंहुचेगा।
वही विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूड़ी भूषण का कहना हैं कि भराड़ीसैण स्थित विधानसभा में अर्न्तराष्ट्रीय संसदीय अध्ययन शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान का शुभारंभ किया गया है। जिसमें स्वामीराम हिमालय युनिर्वसिटी के साथ एमओयू साईन किया है। जिसके तहत,हम पानी के स्रोतो के रिर्चाज,रेन वाटर हार्वस्टिंग व सोलर प्रोजेक्ट पर काम कर रहे है।
ऋतु खण्डूडी भूषण,विधानसभा अध्यक्ष
भराड़ीसैंण विधानसभा परिसर में खुले इस अर्न्तराष्ट्रीय संसदीय अध्ययन शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान की देखरेख व प्रगति की जिम्मेदारी,समीक्षा अधिकारी भराड़ीसैण शेखर पंत को दी गई है। इस ंसबंध में शेखर पंत का कहना है कि अर्न्तराष्ट्रीय संसदीय अध्ययन शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान के लिए यहां बन रही ई लाईब्रेरी के लिए पुस्तकों का आना शुरू हो गया है।
-शेखर पंत,समीक्षा अधिकारी, विधानसभा भराड़ीसैंण।
भराड़ीसैंण गैरसैंण विधानसभा में खुले इस शोध संस्थान से स्थानीय स्नातक व स्नातकोत्तर के छात्र छात्राओं में काफी उत्साह व खुशी माहौल दिखाई दे रहा है। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्याल गैरसैंण चमोली की स्नातक की छात्रा रोशनी,पूजा व जशवंत सिंह का कहना है कि हम गरीब परिवार के लोग है जो बाहर पढ़ाई या शोध करने नहीं जा सकते है। यहां भराड़ीसैंंण विधानसभा में शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान खुलने से हमें शोध करने का अवसर प्राप्त होगा। और हमारे क्षेत्र में रोजगार को बढावा मिलेगा।
