पीपल कोटी में तेज बारिश, गधेरा उफान पर, कई गाड़ियां मलवे में दबी




पीपल कोटी :सांय एका एक हुई भारी बारिश के चलते बदरीनाथ हाईवे पर पीपल कोटी में मंगली गाड़ गधेरे ने विकराल रूप ले लिया है। जिसके कारण कई गाड़ियां मालवें की चपेट में आ गई है ।आज सांय 5.30 बजे के लगभग क्षेत्र में तेज बारिश होने से पीपल कोटी स्थित मंगली गाड़ गधेरा उफान पर आ गया जिसके कारण वहां खड़ी कारों को भारी नुकसान पहुंचा है । इससे दो वर्ष पूर्व भी यहां पर में गधेरे में भारी पानी आने से काफी नुकसान हुआ था ।इधर आपदा कंट्रोल रूम द्वारा बताया गया कि क्षेत्र में बादल फटने की कोई घटना नहीं है । केवल भारी बारिश के कारण ही गधेरे में उफान आया है। कहीं कोई जान माल का नुकसान नहीं है ।

