प्रशासन के आश्वासन के बाद पूर्व राज्य मंत्री ने तोड़ा अनशन



सोनू उनियाल
जोशीमठ। 14 दिनों से बंद पड़ी हुई मलारी बॉर्डर सड़क को सुचारु करने एवं सड़क टूटने से आपदा की जद में आए ग्रामीणों तक रसद सामग्री पहुंचाने व उनकी सुध लेने को लेकर सोमवार से जोशीमठ तहसील प्रांगण में अनशन पर बैठे पूर्व मंत्री ठाकुर सिंह राणा ने प्रशासन के आश्वासन के बाद अनशन समाप्त कर दिया है। बुधवार को अनशन पर बैठे पूर्व मंत्री का स्वास्थ्य दोपहर के बाद अचानक बिगड़ गया। जिसके बाद उन्हें पुलिस व प्रशासन द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां तहसीलदार प्रदीप नेगी की मौजूदगी में एसडीएम से फोन पर मिले आश्वासन के बाद पूर्व मंत्री ने अपना अनशन समाप्त कर दिया है। ध्यान में रहे कि पूर्व मंत्री व उनके समर्थकों ने प्रशासन को व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के लिए दस दिनों का समय दिया है। यदि दस दिनों के भीतर सीमांत गावों में सभी व्यवस्थाएं बहाल नहीं की जाती है, तो आमरण अनशन फिर शुरू कर दिया जाएगा। सूकी के ग्राम प्रधान लक्ष्मण सिंह बुटोला ने कहा कि अभी तक सीमांत गांवों में किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं की गई है। व ग्रामीण अभी भी अंधेरे में रहने को मजबूर हैं, साथ ही संचार व्यवस्था न होने के कारण ग्रामीणों से संपर्क भी नहीं हो पा रहा है।

*अस्पताल में कांग्रेसियों का हंगामा*
उधर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, कांग्रेसियों का आरोप है। कि पुलिस प्रशासन द्वारा अनशन कारी को अस्पताल के पास एंबुलेंस से उतारकर बीच सड़क पर यूं ही छोड़ दिया गया, और वे स्वयं अनशन कारी को अस्पताल लेकर आए। अस्पताल पहुंचने पर कोई जवाबदार अधिकारी मौके पर नहीं था जिसके बाद कांग्रेसियों ने अस्पताल परिसर में जमकर नारेबाजी की, हंगामे के बाद मौके पर पहुंचे तहसीलदार व पुलिस टीम ने गुस्साए कार्यकर्ताओं को शांत कर अनशन समाप्त करवाया।
*अनशन समाप्त, पर सड़क बंद*
मलारी राष्ट्रीय राजमार्ग मरखुडा में तमक नाले के पास अभी भी बंद पड़ा हुआ है। पहाड़ी से निरंतर मलवा गिरने के कारण सड़क को सुचारु नहीं किया जा सका है। गौरतलब है। कि उस पार अभी भी सैकड़ों ग्रामीण अंधेरे में अपना जीवन यापन करने को मजबूर हैं।
तहसीलदार प्रदीप नेगी ने बताया कि ग्रामीणों तक रसद सामग्री व अन्य जरूरत का सामान पहुंचाया जा रहा है। व जल्द ही सड़क के साथ विद्युत व संचार व्यवस्था भी सुचारू कर दी जाएगी।

